Trending Now












बीकानेर,जनवरी में 18 दिन चली शीतलहर राजस्थान में इस बार जनवरी महीने में पडी ठंड ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 18 दिन शीतलहर चली, घने कोहरे ने भी जन-जीवन प्रभावित किया। 7 दिन बारिश- ओलावृष्टि के रहे। वहीं कड़ाके की ठंड ने मौसम विभाग के दावे को फेल कर दिया। मौसम विभाग ने कम सर्दी पड़ने का दावा किया था। इस बार रात के साथ-साथ दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। जयपुर मौसम केन्द्र के वैज्ञानिक हिमांशु शर्मा की माने तो तेज सर्दी के पीछे कारण इस बार लगातार और स्ट्रॉन्ग पश्चिमी विक्षोभ रहा। राजस्थान में एक के बाद एक 4 पश्चिमी विक्षोभ आए, जिसके कारण बारिश भी ज्यादा हुई। यही कारण रहा कि जयपुर समेत राज्य के कई जिलों में जनवरी के 31 दिनों में से 18 दिन कोल्ड डे के रहे, यानी यहां दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा।

Author