बीकानेर,विधानसभा के प्रतिपक्ष उप नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्म दिवस पर सिद्ध धर्मशाला में पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत के अथक प्रयास डोर टू डोर गांव-गांव गली-गली में टीम बनाकर काफी दिनों के संपर्क से मेहनत आज रंग लेकर आई ।श्री डूंगरगढ़ में एतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ 807 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इस अवसर पर शहर के अलावा बाहर के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया रमजान शादी विवाह का समय होने के बावजूद श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के लोगों ने सबसे अधिक रक्तदान कर यह साबित कर दिया कि यहां के लोग सेवाभावी हैं बीकानेर पीबीएम ब्लड बैंक बीकानेर जीवन ज्योति बैंक बैंक टीम ने रक्त संग्रहण किया मुस्लिम समाज ने भी रमजान महीने के बावजूद रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान शिविर के इस अवसर पर गुमान सिंह राजपुरोहित सुरेंद्र सिंह शेखावत राजेन्द्र सिंह राठौड़ की धर्म पत्नी चादकवर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत कुभनाथ सिद्ध भाजपा नेता रामगोपाल सुथार नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा पूर्व पालिका अध्यक्ष शिव कुमार स्वामी रामेश्वर पारीक हेम नाथ सिद्ध भाजपा नेता किशनाराम राम गोदारा महेश राजोतिया इमरान राईन पार्षद विक्रम सिंह विनोद गिरी भरत सुथार जगदीश गुर्जर रजत आसोपा सत्यनारायण नाई मगराज तेजी आदि पार्षदों के अलावा भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष महेंद्र राजपूत युवा मोर्चा के भवानी तावनिया गजानंद बोहरा राजेश शर्मा एडवोकेट पूनम चंद मारू रणवीर खिची भंवर लाल दुगड लायन महावीर माली भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत जगदीश स्वामी सत्यनारायण स्वामी जितेंद्र राजवी तोला राम जाखड़ अगर सिंह कोटासर महेंद्र सिंह तंवर लखासर पार्षद प्रतिनिधि चांद रत्न सेठिया गोपाल छापोला श्याम पारीक तथा आपणो गांव सेवा समिति नागरिक विकास परिषद के अलावा अनेक कार्यकर्ता ने उपस्थित रहे ।और अपनी सेवाएं दी । शिविर के आयोजन करता पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत ने सभी आगंतुकों एवं रक्त दाता युवाओं का आभार प्रकट किया कहा कि यह इतना बड़ा विशाल रिकॉर्ड तोड़ रक्त संग्रहण आप सबके प्रयास से ही सफल हो सका है।छेलूसिह शेखावत ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि राजेंद्र सिंह राठौड़ का श्री डूंगरगढ़ के लोगों से हमेशा विशेष स्नेह रहा है । तथा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विकास में सदा महत्वपूर्ण योगदान रहा है । प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़ की धर्मपत्नी चांद कंवर ने कहा कि श्री डूंगरगढ़ के जन समुदाय द्वारा दिए गए इस मान सम्मान को सदा याद रखने की बात कही । सभी रक्त दाताओं को सम्मान पत्र भी दिया गया।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज