Trending Now












नोखा,एक दिन में रिकार्ड 1532 पट्टों का वितरण हुआ,जसरासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का अयोजन हुआ,प्रसाशन गांवों के संग शिविर में रिकार्ड 1532 ग्रामीणों को उनकी भूमि के पट्टे बनाकर सौंपे गए,शिविर में कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने अपने हाथों से गांव वालों को पट्टे सौंपे,22 विभाग के सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद,

शिविर में 300 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गए,
117 पेंशन स्वीकृत की गई, कन्यादान योजना में 24 लोगों को लाभ दिया गया,24 कटाणी रास्ते स्वीकृत किये, नाम शुद्धिकरण के 511 प्रकरण सुलझाए गए, 162 लोगों को रोड़वेज पास दिए गए,पालनहार योजना में 16 लोगों को लाभ दिया गया,सात दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल सौंपी गई,
खाता विभाजन के 31 प्रकरणों का निस्तारण हुआ,
501 ग्रामीणों का कोविड टीकाकरण किया गया,
जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड शिविर में पूरे दिन ग्रामीणों का कार्य करवाने टीम सहित मौजूद रहे,कांग्रेसी नेता रामेश्वर डूडी ने सरपंच रामनिवास तर्ड की प्रशंसा की,
जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश रहे मौजूद,
शिविर में SDM स्वाति गुप्ता, विकास अधिकारी मेजर अली, CBEO सुरेश दड़िया, तहसीलदार रामकिशन, BCMO डॉ श्याम बजाज सहित अन्य अधिकारियों ने समस्याओं का निस्तारण किया,सरपंच रामनिवास तर्ड ने शिविर में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान किया

Author