
,बीकानेर,माहेश्वरी महिला समिति की बैठक शुक्रवार को महेश भवन में रखी गई। जिसमें समिति की कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया। इसमें मंजू दम्माणी को अध्यक्ष,चन्द्रकला कोठारी को सचिव,सीमा चांडक को कोषाध्यक्ष,रेणु झंवर,बेबी करनाणी को उपाध्यक्ष,ममता चांडक,संगीता बिनानी को उपमंत्री,अंजु लोहिया,माया चांडक को सांस्कृतिक मंत्री,निशा झंवर,अनुभा बागड़ी को प्रचार मंत्री,रेखा लोहिया,पूजा पेडीवाल को खेल मंत्री का दायित्व सौंपा गया है। वहीं कविता दम्माणी,नेहा मूंदड़ा,ज्योति दरगड,हेमलता मोहता,ऊषा लढढा,अंजू लढढा,अनिता बागड़ी, मंजू करनानी, शांति डागा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।