Trending Now












बीकानेर,राजस्थान महिला आयोग ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डा आर पी सिंह की सुनवाई के बाद राज्यपाल को अर्ध्द शासकीय पत्र लिखकर निवेदन किया है कि डा. मीनाक्षी चौधरी के साथ कुलपति ने जानबूझ कर अन्याय किया है। उनका यह व्यवहार कुलपति पद की गरिमा के अनुरूप नहीं रहा। इस प्रकरण में राजस्थान महिला आयोग राज्यपाल महोदय से निवेदन करता है कि डा मीनाक्षी चौधरी को पूर्व पद पर लगाने का आदेश जारी करें। उनका बकाया वेतन दिलाया जाए। कुलपति डा आर पी सिंह पद के साथ न्याय नहीं कर पर हैं। डा चौधरी की गरिमा और व्यक्तिगत सम्मान के साथ अनुचित व्यवहार किया है। भविष्य में ऐसे पदों पर आर. पी सिंह जैसे व्यक्तियों को पद स्थापन से बचना चाहिए। इस प्रकरण में कुलपति पहले तो आयोग के समक्ष पेश होने से बचते रहे। बाद में राजस्थान महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक को किसी भी हालत में आयोग के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए। सुनवाई में आयोग ने कुलपति को दोषी माना है। राजस्थान महिला आयोग ने कुलाधिपति को पिछले महीने प्रकरण पर अनुशंसा भेज दी थी। अभी कुलाधिपति के स्तर पर कार्रवाई होनी है। कुलपति का अगले माह कार्यकाल समाप्त होगा।

Author