Trending Now




बीकानेर,जयपुर: BJP और कांग्रेस के बागी निर्दलीय नामांकन भर चुके-अब देखना होगा ये किसका खेल बिगाड़ते है

ये बड़े चेहरे निर्दलीय मैदान में-

1. राजगढ से कांग्रेस के बागी विधायक जोहरीलाल मीणा
2. कोटपूतली से BJP के बागी मुकेश गोयल निर्दलीय
3. सुमेरपुर से वसुंधरा समर्थक मदन राठौड़ निर्दलीय
4. डग से BJP के बागी रामचंद्र सुनेरीवाल निर्दलीय
5. नोखा से कन्हैयालाल झंवर ने निर्दलीय नामांकन भरा
6. लूणकरणसर से बीजेपी के बागी प्रभुदयाल सारस्वत का निर्दलीय नामांकन
7. थानागाजी से बीजेपी के बागी रोहिताश घांघल निर्दलीय
8. संगरिया से बीजेपी की बागी गुलाब सिंवर का निर्दलीय नामांकन
9. छबड़ा से कांग्रेस के बागी नरेश मीणा की पत्नी सुनीता का निर्दलीय नामांकन
10. झुंझुनू से BJP के बागी राजेन्द्र भाम्बू निर्दलीय
11. मा. जंक्शन से BJP के बागी इन्द्र सिह निर्दलीय
12. सुजानगढ से BJP के बागी राजेन्द्र नायक निर्दलीय
13. भीलवाड़ा से BJP के बागी अशोक कोठारी का निर्दलीय नामांकन
14. सादुलशहर से कांग्रेसी के बागी ओम बिश्नोई का निर्दलीय नामांकन
15. स. माधोपुर से कांग्रेसी के बागी अजीजुद्दीन आजाद का निर्दलीय नामांकन
16. लक्ष्मणगढ़ से भाजपा की बागी अल्का शर्मा का निर्दलीय नामांकन

17, लूणकरणसर से कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरेंद्र बेनीवाल ने निर्दलीय नामांकन भरा

18, श्री डूंगरगढ़ से बीजेपी के आशीष जाड़ीवाल ने निर्दलीय नामांकन भरा

.19 झोटवाड़ा- राजपाल शेखावत (भाजपा के बागी)

20. डीडवाना- यूनूस खान (भाजपा के बागी)
21. शिव- रविन्द्र भाटी (भाजपा के बागी)
22. खंडेला- बंशीधर बाजिया (भाजपा के बागी)
23. बाड़मेर- प्रियंका चौधरी (भाजपा के बागी)
24. झोटवाड़ा- आशुसिंह सुरपुरा (भाजपा के बागी)
25. मालपुरा- गोपाल गुर्जर (कांग्रेस के बागी)
26. बांसवाड़ा- हकरु मईडा (कांग्रेस के बागी)
27. नागौर- हबीब उर रहमान (कांग्रेस के बागी)
28. चित्तौड़गढ़ – चन्द्रभान सिंह आक्या (भाजपा के बागी)

Author