Trending Now












बीकानेर,श्रावण मास में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन में पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है। शहर में इन दिनों भागवत कथा का वाचन बड़े स्तर पर किया जा रहा है। लेकिन, गोपेश्वर बस्ती स्थित माली समाज भवन, शिव पार्वती मंदिर में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा को लेकर श्रवण करने वाली धर्म प्रेमी माताओं, बहनों और बुजुर्ग लोगों में विशेष उत्साह बना हुआ है। कथा की तैयारियों को लेकर इन दिनों वृहद स्तर पर शिव पार्वती मंदिर में आयोजक सत्संग परिवार संस्थान तैयारियों में जुटा है। संस्थान के राजकुमार जैन ने बताया कि २३ जुलाई को कथा का विधिवत शुभारंभ होगा। इससे पहले सुबह ९ बजे लक्ष्मीनाथ मंदिर से शिव पार्वती मंदिर गोपेश्वर बस्ती तक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें करीब आठ सौ महिलाएं केसरिया साड़ी में सर पर कलश धारण कर शामिल होंगी। इसके अलावा पुरुष सफेद चोला- पायजामा और हाथ में धर्म ध्वजा लिए शामिल होंगे। इसके अलावा यात्रा में कथा  वाचक पं. मुरली मनोहर व्यास का सानिध्य रहेगा। यात्रा में बैंड बाजे, धार्मिक वाद्य यंत्र के साथ भजनों की एक स्वर में प्रस्तुती देंगे। यात्रा में सजीव झांकी भी सजाई जाएगी। कथा की जानकारी देते हुए बताया कि यह कथा २३ से ३० जुलाई तक दोपहर १२.१५ से प्रतिदिन शुरू होगी जो शाम ६.१५ बजे तक चलेगी।

Author