
बीकानेर,महावीर इंटरनेशनल के बीकानेर केंद्र की ओर से 02 सितंबर समय 10.30 AM को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पनपालसर में 5 पंखे, 1 इनवर्टर और 1 बेटरी प्रदान किए गए हैं। यह सामग्री सेठ चंचल मल, गुलाब देवी सुराणा,चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से उपलब्ध करवाई गई है। कार्यक्रम में वीर नरेंद्र सुराना, वीर प्रवीण मित्तल, वीर विजय चंद बांठिया, वीर डॉ. महेंद्र जैन, वीर सुरेश गुप्ता एवं समस्त स्कूल स्टाफ़ मौजूद था I