Trending Now




बीकानेर,श्री नेहरू शारदा पीठ पी.जी.महाविद्यालय,बीकानेर में आरकैट परिचय और जागरूकता सत्र का आयोजन हुआ आरकैट,बीकानेर सेंटर के मेंटर दीपेश रामावत ने छात्रों को आरकैट् एवं इसके इंडस्ट्री,अकादमिक पार्टनर्स का परिचय देते हुए विभिन्न ट्रेंडिंग टेक्नीक्स का उल्लेख किया और इनके संबंध में आरकैट की उपयोगिता से अवगत करवाया।छात्रों को आइटी उद्योग में अग्रणी कंपनियों के साथ इंटर्नशिप के अवसरो की जानकारी दी।सूचना प्रोद्धोगिकी और संचार विभाग, बीकानेर के संयुक्त निदेशक श्री सत्येन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आरकैट के अंतर्गत विभिन्न एडवांस टेक्निकल कोर्सेज जैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, रोबोटिक्स, मशीन लर्निंग आदि करवाये जाते है और इच्छुक अभ्यार्थी जानकारी https://rcat.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

प्राचार्य डॉ. प्रशांत बिस्सा ने बताया कि मोके पर इंटर्नशिप और प्लेसमेंट ड्राइव के बारे में छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया । सत्र में छात्रो के साथ महाविद्यालय के शिक्षक गण ने भी उपस्थिति दर्ज करवायी ।

Author