Trending Now




  • बीकानेर,Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserves) 24 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 58.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.08 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले 17 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.667 अरब डॉलर रह गया था. वहीं, तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में यह मुद्रा भंडार 642.453 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था.

FCA में आएगी कमी
आरबीआई (RBI) के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 24 दिसंबर को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में कमी आना है, जो कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है.

FCA में आई गिरावट
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, सप्ताह के दौरान FCA 84.7 करोड़ डॉलर घटकर 571.369 अरब डॉलर रह गया. डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट -बढ़ को भी शामिल किया जाता है.

गोल्ड रिजर्व में हुआ इजाफा
इस दौरान गोल्ड रिजर्व 20.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.39 अरब डॉलर हो गया. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास विशेष आहरण अधिकार 2.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.114 अरब डॉलर हो गया. अंतररराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का मुद्रा भंडार 2.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.207 अरब डॉलर हो गया.

Author