Trending Now












बीकानेर,भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल बज्जू क्षेत्र के दौरे पर रहे।  श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि बज्जू क्षेत्र में मेघवाल समाज के पंच पटेलों ने श्री रविशेखर मेघवाल की समझाईस पर निर्णय लिया कि शिक्षा का प्रचार प्रसार व प्रत्येक गावं/ढाणी में बच्चे/बच्चियों को नियमित शिक्षा मिले इसके लिए सामाजिक कार्यक्रमों जैसे विवाह कार्यक्रम, नया मकान का मुहुर्त, ओढावनी व बच्चे के जन्म पर 2100 रू. शिक्षा कर के रूप में शिक्षा सहयोग के लिए गांव/ढाणी में दिया जायेगा। इसके लिये गांव-गांव/ढाणी-ढाणी में एक कमेटी बनाई जायेगी जो वर्ष भर का लेखा-जोखा संधारित करेगी तथा जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा हेतु स्थानीय स्तर पर शिक्षक की व्यवस्थाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहयोग करना, व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने आदि कार्य में सहयोग करेंगे। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि यह परम्पर पूरे जिले में लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।  शिक्षा कर के रूप में जो राशि एकत्रित होगी उससे दो घंटे नियमित कक्षाऐं (कक्षा 1 से 12वीं तक) संचालित की जायेगी।  श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि इन कक्षाओं का संचालन आंगनबाडी केन्द्र, सामुदायिक भवन या किसी के घर पर किया जायेगा जिससे शिक्षकों के अभाव में बच्चों का कोर्स पूरा नही होता है तो उनको राहत मिलेगी तथा बच्चे और बच्चियों को नियमित शिक्षा, होमवर्क और आगे पढाई में रूचि पैदा होगी।  इससे आने वाले समय में गांव/ढाणी में इंजीनियर्स, डाॅक्टर्स, आई.ए.एस व आर.ए.एस बच्चे और बच्चियां बनेंगे तथा इससे शिक्षा के अभाव में क्षेत्र में फैल रही बेरोजगारी रोकने का कार्य भी होगा।  मेघवाल समाज में पढें लिखे बेरोजगारों की भीड इकट्ठी हो रही है उनको भी समय रहते रोजगार दिलाने का प्रयास भीम शिक्षा पाठशाला के माध्यम से रोजगार कैम्प लगाकर किया जायेगा। श्री रविशेखर मेघवाल ने बताया कि वर्तमान में शिक्षित युवा बेरोजगारों की एक लम्बी फौज तैयार हो रही है जो कि भविष्य के लिये चिंता का विषय है।  इस युवा पीढी को रोजगार व व्यावसायिक शिक्षा नहीं मिलने से युवा पथ भ्रष्ट हो रहे हैं, युव पीढाी हाथ का हुनर सीखें इस कडी में प्रयास किया जायेगा।  खेती बाडी, मजदूरी के अलावा रोजगार के विकल्प तलाशे जायेंगे।  इस कडी में आने वाले जून-2023 में बीकानेर जिले में मेघवाल समाज का बडा सम्मेलन सार्दुल क्लब में करके समाज में व्याप्त अन्य कुरीतियों/बुराईयों के बारे में एक परिचर्चा करेंगे।  श्री रविशेखर मेघवाल की प्रेरणा से चक 8 पी.एस.डी. गौडू निवासी श्री नरसीराम मेहरडा (मेघवाल) ने अपने पुत्र गेनाराम की शादी में 5100 रू तथा चक 8 एम.के.डी माणकासर निवासी श्री अलसीराम बारूपाल ने अपनी पुत्र उर्मिला के विवाह के उपलक्ष में 2100 रू. भीम शिक्षा कर के रूप में जमा करवायें।

Author