Trending Now




बीकानेर,आज कोलायत क्षेत्र के बज्जू के विभिन्न गांवों से आ रही विद्युत सम्बंधी शिकायतों को लेकर भाजपा नेता रविशेखर मेघवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल में चम्पालाल गेधर, कैलाश जाजडा, श्याम पंचारिया तथा श्रीचन्द खीचड ने अधीक्षण अभियन्ता से वार्ता की। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू तहसील से विभिन्न गांवों से पिछले दस दिनों से बडी संख्या में ग्रामीण विद्युत समस्याओं को लेकर मुलाकात कर रहे हैं जिसमें गडियाला, हीरा की ढाणी, पैथडों की ढाणी, शम्भु का बुर्ज, देवडों की ढाणी, बीठनोक, करणपुर जैसे कई गांवों के ग्रामीणों ने बताया बिजली कर्मचारियों द्वारा इनके साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जिसके चलते पिछले दस दिनों से इन गांवों के लोग अंधेरे में रह रहे हैं। रविशेखर मेघवाल ने बताया कि किसानों ने विरोध दर्ज करते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा घोषणा के अनुसार 6 घंटे मिलने वाली बिजली ऊर्जा मंत्री स्वयं स्थानीय मंत्री होने के बावजूद नहीं मिल रही है इसलिए ग्रामीणों में ऊर्जा मंत्री को लेकर भारी रोष है।   रविशेखर मेघवाल ने प्रतिनिधि मण्डल के साथ अधीक्षण अभियन्ता को द्वेषपूर्ण राजनैतिक रवैये से ऊपर उठते हुये बज्जू क्षेत्र के इन गांवों के ग्रामीणों की बिजली समस्या सम्बन्धी वार्ता की साथ ही रविशेखर मेघवाल ने अधीक्षण अभियन्ता को चैतावनी देते हुये कहा कि स्थानीय मंत्री होने के बावजूद विभाग के कर्मचारियों द्वारा आमजन के साथ सही व्यवहार नहीं करने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर इन समस्याओं का तीन दिवस के अन्दर निराकरण नहीं होता है तो इनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा क्योंकि सर्दी के मौसम में की जा रही बिजली कटौती के कारण इन क्षेत्रों में चोरी जैसे वरदातों को भी बठावा मिलेगा।

Author