
बीकानेर,उचित मानदेय तीस हजार रूपये प्रति माह करने और दो प्रतिशत छीजत का प्रावधान करने समेत 9 सूत्री मांग को लेकर आज राजस्थान राशन विक्रेता संघ ने प्रदर्शन किया। जिला कलक्टरी में प्रदर्शन के दौरान राशन डीलरों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए। डीलरों का कहना है कि लम्बे समय से उनका कमीशन भी बकाया है। बकाया कमीशन अतिशीघ्र दिलवाने, पोश मशीन के रख रखाव के लिए की जा रही कटौती बंद करने तथा अन्नपूर्णा फूड पैकेट पर कमीशन चार रूपये से बढ़ाकर प्रत्येक पैकेट पर तीस रूपए करने और गेहूँ फूड पैकेट व तेल के लिए एक ही बार सत्यापन करने की भी मांग की गई।