बांसवाड़ा,राज्य सरकार द्वारा खाद्य विभाग से संबंधित रिफॉर्म वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के सभी लाभार्थियों के जनआधार को राशन कार्ड के साथ सीडिंग किया जा रहा है। माना जा रहा है कि एक अप्रैल के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के सभी लाभार्थियों को केवल जनआधार से ही राशन वितरण होगा। जिन लाभार्थियों के जन आधार की सीडिंग नहीं होगा उन्हें राशन मिलना बंद हो जाएगा। प्रदेशभर में अभी 75.23% सीडिंग का कार्य हो चुका है। यानी 6 लाख उपभोक्ताओं का सीडिंग बाकी है। सीडिंग के लिए कार्डों में लिखे हुए परिवार के सदस्यों के जन आधार नंबर को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से लिंक करना है। जिन परिवारों के सदस्यों के आधार नंबर लिंक नहीं है वे ई मित्र और अपने डीलर के माध्यम से भी आधार लिंक करवा सकते हैं। उन्हें अपने आधार कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी ईमित्र व राशन डीलर को देनी होती है। प्रदेश में सर्वाधिक 100% सीडिंग श्रीगंगानगर, 99.52% जोधपुर में हुआ है।
उचित मूल्य की दुकान
जनआधार सीडिंग में टॉप-5
जिला
सीडिंग
1. श्रीगंगानगर
100%
2. जोधपुर
99.52%
86.72%
3. सवाई माधोपुर 4. प्रतापगढ़
86.34%
5. राजसमंद
85.91%
सीडिंग में सबसे खराब 5 जिले
1. जैसलमेर
2. बांसवाड़ा
27.34%
52.33%
3. बूंदी
58.29%
4. बारां
58.46%
5. चित्तौड़गढ़
58.81%