Trending Now




बीकानेर, प्रख्यात समाजसेवी और उद्योगपति डॉ. नरेश गोयल को इस वर्ष का  रामकिशन उपाध्याय स्मृति समाज सेवा सम्मान’ अर्पित किया जायेगा। राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ ने प्रतिवर्ष दिये जाने वाले इस सम्मान की घोषणा कर दी है। संस्थाध्यक्ष श्याम महर्षि और उपाध्यक्ष बजरंग शर्मा ने बताया कि प्रख्यात समाजसेवी और संगठनकर्मी रामकिशन उपाध्याय की स्मृति में उनके परिजनों के सौजन्य से प्रतिवर्ष दिया जाने वाला यह सम्मान वर्ष 2024 के लिए सामाजिक विकास के विभिन्न उपागमों में उल्लेखनीय अवदान के दृष्टिगत बीकानेर के संस्थासेवी समाज सेवी डॉ. नरेश गोयल को प्रदान किया जाएगा। संस्था के मंत्री और पुरस्कार समिति के संयोजक रवि पुरोहित ने बताया कि देश-प्रदेश की सौ से अधिक संस्थाओं के पदाधिकारी सदस्य डॉ. गोयल को सघन वृक्षारोपण, स्वास्थ्य सुधार शिविर, रक्तदान शिविर, नवजात शिशुओं को हाईजैनिक बेबी किट वितरण, गरीब-बेसहारा बालिकाओं के विवाह, असहायों को भोजन एवं दवा वितरण तथा साहित्यिक सेवा गतिविधियों के क्षेत्र में निरन्तर सेवा के दृष्टिगत यह सम्मान अर्पित किया जाएगा। आयोजन समन्वयक महावीर माली ने बताया कि यह सम्मान 14 सितम्बर, 2024 को श्रीडूंगरगढ में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (वि.वि.) और समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोज्य भव्य समारोह में अर्पित किया जायेगा। संस्था के कोषाध्यक्ष रामचन्द्र राठी के अनुसार सम्मान में 11 हजार रुपए नगद तथा सम्मान-पत्र, स्मृति-चिह्न, शॉल आदि अर्पित किए जायेंगे।

डॉ. नरेश गोयल राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच, जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष, पोकरमल राजरानी गोयल चेरिटेबल ट्रस्ट, राजस्थान हैपकिडो एसोसिएशन के अध्यक्ष और मारवाड़ी युवा मंच, बीकानेर, जनजागरण मंच, प्राईड मार्शल आर्ट्स संस्थान के संरक्षक हैं और महावीर इंटरनेशनल बीकानेर, उपभोक्ता संरक्षण समिति, बीकानेर के पूर्व में अध्यक्ष और समन्वयक रह चुके हैं। कौंसिल ऑफ सिविल एण्ड ट्रेडर्स अफेयर्स, बीकानेर कन्या भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध के लिए संघर्षरत संस्था रूद्राक्ष के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. गोयल सामाजिक क्षेत्र की सेवाओं के लिए देश-भर में अनेक बार पुरस्कृत और सम्मानित हो चुके है।।

Author