Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,आज राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक स्थानीय इकाई द्वारा मेरा अभिमान मेरा संविधान विषय पर संविधान दिवस मनाया तथा योग शिविर का आयोजन करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र कुमार पुरोहित द्वारा की गई। प्रो पुरोहित द्वारा अपने उद्बोधन में सभी स्वयंसेवकों को प्रस्तावना की शपथ दिलाई तथा सभी स्वयंसेवकों को उनके कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में अवगत कराया। प्रोफेसर राजकुमार ठठेरा ने स्वयं सेवकों को संविधान का महत्व समझाते हुए संविधान को भारत की आत्मा बताया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ सुनीता गुर्जर, महिला प्रभारी पतंजलि योगपीठ, कॉमर्स संकाय के एचओडी प्रोफेसर राजकुमार ठठेरा, प्रोग्रामिंग ऑफिसर डॉ प्रकाश गर्ग, डॉ पूजा कस्वां ,डॉ रविकांत व्यास उपस्थित रहे। डॉ रविकांत व्यास ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी आगंतुकों का स्वागत किया।डॉ सुनीता गुर्जर ने स्वयंसेवकों को योग की विभिन्न मुद्राओं के बारे में बताया और सभी को उनका अभ्यास करते हुए सिखाया। डॉ पूजा कस्वां ने पहला सुख निरोगी काया बताते हुए योग शिविर का शुभारंभ करवाया और अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।

Author