
बीकानेर,चूरू,राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के चूरू जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ढाढर के नेतृत्व में एडीएम अर्पिता सोनी के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर राणा सांगा के ख़िलाफ़ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। यहां प्रदीप सिंह ढाढर ने कहा कि इस पर कानूनी कार्यवाही की माँग करता हूँ और सदस्यता रद्द करने की माँग करता हूँ। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ढाढर के साथ सजन सिंह राठौड़, आलोक सिंह, रवीन्द्र सिंह, यशवर्धन सिंह,अनिल कुमार, विजय सिंह,अखिलेश सिंह, रिंकू सिंह, मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे। यहां सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया।