
बीकानेर,सिंचित क्षेत्र विकास विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (सतर्कता) नरेंद्र पाल सिंह को राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव के रिक्त पद पर कार्य व्यवस्थार्थ अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार श्री नरेंद्र पाल सिंह को अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ विश्वविद्यालय के कुल सचिव के रिक्त पद पर कार्य व्यवस्था अतिरिक्त प्रभार के रूप में लगाया गया है। जिसकी अनुपालना में उन्होंने सोमवार को अतिरिक्त कार्यभार संभाला।