
अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस मेंस परीक्षा को लेकर रुख स्पष्ट करं दिया है। कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. जसवंत राठी ने साफ कहा कि आयोग राज्य सरकार की मंशा के अनुरूपं सभी प्रतियोगी परीक्षाएं तय तिथि पर कराने के लिए प्रतिबद्ध है। महज कुछ अभ्यर्थियों की मांग पर आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 को स्थगित करना हित में नहीं है। परीक्षा तय तिथि पर ही कराई जाएगी। आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग के संदर्भ में राठी ने कहा कि भर्ती कैलेण्डर के अनुसार 25 एवं 26 फरवरी को परीक्षा कराई जानी है। यह परीक्षा प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार के चरण में होती रही है। लंबी प्रति या पूरी होने में समय लगता है। ऐसे में इसका समयबद्ध आयोजन बेहद जरूरी है। कुछ अभ्यर्थी परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह अधिसंख्य परीक्षार्थियों के हित में नहीं है। उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय मिला है।