Trending Now


अजमेर। RPSC की फुल कमीशन की बैठक में 25 -26 फ़रवरी को होने वाली RAS मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। नई तिथि आयोग की तरफ से बाद में घोषित की जाएगी। इस बीच सिंगल बेच के फैसले को आयोग ने हाई कोर्ट की डबल बेच में चुनौती दी है जिस पर सुनवाई होना बाकी है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बदली परिस्थितियों में इन तिथियों पर परीक्षा करवाया जाना संभव नहीं था। कल RAS प्री परीक्षा को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट के आए फैसले के बाद से RPSC दफ्तर में हलचल तेज हो गई थी। जहां तक RAS मुख्य परीक्षा का सवाल है उसे निर्धारित तारीख को करवा पाना तकनीकी दृष्टि से भी संभव नहीं था।

Author