
ब्रेकिंग,बीकानेर। बीकानेर में ऑपरेशन वज्र के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई। सोमवार देररात को डीएसटी, सदर, नयाशहर व कोटगेट की संयुक्त कार्रवाई । चार हथियार, चार जिंदा कारतूस के साथ चार जनों को दबोचा। दस दिन में आठ हथियार पकड़े। इस साल अब तक डीएसटी के प्रयासों से 25 अवैध हथियार पकड़े जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने दी जानकारी। एएसपी सिटी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया