
बीकानेर। जिले के लूणकरनसर तहसील में एक युवती को बंधक बनाकर होटल में बारी बारी दुष्कर्म किया है। जानकारी के अनुसार लूणकरनसर थाने में एक युवती ने पप्पुराम पुत्र परतुराम गौदारा निवासी पीपेरा व बाबूलाल ने उसको एक होटल में बुलाकर पहले बंधक बना लिया बाद में उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच गिरधारी लाल ढाका सीओ लूणकरनसर को दी गई है।