
बीकानेर। जिले के ग्रामीण इलाकों में दुष्कर्म के मामले बढते ही जा रहे है आये दिन नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटना घटित हो रही है जो आने वाले समय में चिंताजनक विषय है। कल ही जिले के महाजन से नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई और आज जामसर से 8 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। एक युवक ने जामसर थाने में युवक टोंटा के खिलाफ के मामला दर्ज करवाया कि उसने उसकी नाबालिग 8वर्षीय पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सुखविन्द्र पाल सिंह आर एस प्रभरी एसआई युएसी को दी गई है।