
बीकानेर,शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करना तथा उसके आपतिजनक वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार देह शोषण करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजनों ने आरोपी सहित सहयोगियों के खिलाफ गंगाशहर थामें में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि चंचल लुणावत पुत्र रिखब लुणावत ने उनकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। वह उसे घुमाने-फिराने ले गया। इस दरम्यान आरोपी ने नाबालिग को गेस्ट हाउस में रखा, जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उससे दुष्कर्म किया और उसके अश्लील वीडियो व फोटो खींच लिए थे। आरोपी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर काफी समय से देहशोषण कर रहा था। आरोपी चंचल के इस कृत्य में हरिहन्त भूरा, गणेश गौरीशरिया, रिखब लुणावत व आशा लुणावत ने सहयोग किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।