Trending Now




बीकानेर,राव बीकाजी संस्थान की बैठक जुबली नागरी भंडार परिसर में संस्थान अध्यक्ष गिरिजा शंकर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इस दौरान बीकानेर नगर स्थापना दिवस दिनांक 2 मई, वार सोमवार, मिति वैशाख सुदी दूज (अक्षय द्वितीया) को अपने 533 वर्ष पूर्ण कर 534वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित होने वाले विभिन्न निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं प्रगति रिपोर्ट पर विचार विमर्श किया गया।
ज्ञातव्य है कि पूर्व के 2 वर्षों में कोविड-19 के कारण संस्थान द्वारा नगर स्थापना पर होने वाले कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। संस्थान के महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने आगामी नगर स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए संस्थान के विभिन्न पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारियां सौंपी गई थी, उनसे प्रगति रिपोर्ट ली गई।
साथ ही संस्थान द्वारा सम्मानित किए जाने वाले विभिन्न प्रतिभाशाली शख्शियतों के नामों पर भी विचार विमर्श किया गया।
कला प्रदर्शनी के संयोजक अजीज भुट्टा और सह संयोजक मोहम्मद फारुख चौहान, “अभिलेखों में बीकानेर”  संयोजक रामलाल सोलंकी, कवि सम्मेलन व मुशायरा का “शब्द महफिल” संयोजक मोहम्मद इरशाद व सह संयोजक अभिषेक आनंद आचार्य
मुख्य समारोह के संयोजक मार्शल प्रहलाद सिंह  मंच संचालक संजय पुरोहित, मन्त्री नरेंद्र सिंह स्याणी, सहयोगी आत्माराम भाटी आदि ने कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट संस्थान अध्यक्ष व महामंत्री आदि पदाधिकारियों के समक्ष पेश की।
ज्ञातव्य है कि बीकानेर स्थापना दिवस का मुख्य समारोह राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर आगामी 2 अप्रैल को आयोजित होगा।

Author