
बीकानेर,जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं उमाशंकर कोठारी ने रानीबाजार अंडरब्रिज को शेड से कवर करवाते हुए वाटर हार्वेस्टिंग बनवाने बाबत ज्ञापन जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि को सौंपा । ज्ञापन में बताया गया कि रानीबाजार बीकानेर स्थित अंडरब्रिज जिसको ऊपर से कवर्ड नहीं किया गया है जिससे बरसात के समय में यहाँ अत्यधिक पानी भर जाता है जिससे आवागमन में भी बाधा उत्पन्न होने लगी है | जबकि नियमानुसार शहरों में बनने वाले अंडरब्रिज को शेड के माध्यम से कवर कर बरसात के पानी को अलग दिशा में डायवर्ट कर दिया जाता है ताकि पानी अंडरब्रिज की तरफ ना जाए और आवागमन भी सुचारू चलता रहे | साथ ही अंडरब्रिज के नजदीकी स्थान को चयनित कर वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना भी किया जाना आवश्यक है ताकि अंडरब्रिज की और जाने वाले पानी को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में डाला जा सके | भविष्य में कोटगेट व सांखला फाटक पर बनने वाले अंडरब्रिज के निर्माण के समय भी जलभराव से बचाव हेतु पूर्व में ही प्लानिंग बनाई जाए | इससे अंडरब्रिज के बाहर व नीचे की तरफ होने वाले जल भराव की स्थिति से भी निजात मिल सकेगी और यातायात नियंत्रित करने हेतु बनाए गये अंडरब्रिज की स्थापना भी साकार हो सकेगी |