Trending Now




बीकानेर,रानी बाजार मोहल्ला विकास समिति वार्ड नं 65 व 50 की कार्यकारिणी की बैठक छप्पन भोग में अध्यक्ष रामेश्वर अग्रवाल के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सचिव आर के शर्मा ने वर्ष 2021 22 की के वार्षिक प्रतिवेदन और कोषाध्यक्ष गिरीश खत्री ने गत वर्ष के लेखे प्रस्तुत किए । बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया । 15 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे नेमिनाथ गार्डन में झंडारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी ड्रेस और काव्य पाठ की प्रस्तुतियों के साथ समारोह शुरू होगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु युक्ता खत्री को संयोजिका बनाया गया । दीपक खत्री को व्यवस्था प्रभारी बनाया । इस अवसर पर समिति के सदस्य परिवारों के कक्षा 10, 12, स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा सहित विशिष्ट परीक्षा परीक्षाओं में 80% या इससे अधिक अंको से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । इसके अलावा विशिष्ट उपलब्धियों पर भी समिति सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा । समिति के रजत माथुर ने सह कोषाध्यक्ष दिनेश माथुर के प्रति विशेष धन्यवाद प्रस्ताव रखा जो समिति के बिजली, सीवरेज व सफाई के शिकायतों के निवारण में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मोहल्ले के हर घर पर झंडा फहरे, इसके लिए सभी मोहल्ले वासियों से अपील की जाएगी । मोहल्ले में इधर-उधर कचरा डालने वाले सदस्यों से भी सफाई रखने का आग्रह किया जाएगा । कार्यक्रम के बाद समिति के वार्षिक सभा का आयोजन भी किया जाएगा । बैठक में रामेश्वर अग्रवाल, आर के शर्मा, गिरीश खत्री, पृथ्वी सिंह राठौड़, दिनेश माथुर, दीपक खत्री, संदीप गर्ग, नीलम गर्ग व युक्ता खत्री उपस्थित थी । बैठक में समिति के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई ।

Author