
बीकानेर,आज अधिवक्ता परिषद बीकानेर इकाई द्वारा कोर्ट परिसर में चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा 2082 के अवसर पर ईकाई के महामंत्री राधेश्याम सेवग एडवोकेट की अगुवाई में रंगोली सजाई गई बैनर व झंडे लगाए व ईकाई के सदस्यों द्वारा समुह बनाकर सभी अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारियों के तिलक लगाकर प्रसाद व नीम की पत्तियां देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई । जिसमें प्रांत उपाध्यक्ष दामोदर शर्मा , चतुर्भुज सारस्वत मदन सिरोलिया, हरीश भट्ड भगवान सिंह राजपुरोहित ,अभिमन्यु सिंह शेखावत व योगेंद्र सिंह राठौड़ प्रियंका शनाढ्य केदार सारस्वत आदि अधिवक्ता ने सहयोग किया।