Trending Now

बीकानेर,राजस्थानी साफा-पाग, कला संस्थान एवं थार विरासत की ओर से नगर स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले आयोजनों की शृंखला में 537वें स्थापना दिवस पर आयोजित 7 दिवसीय उछब थरपणा के तहत आज प्रात: समारोह के तीसरे दिन भव्य रंगोली एवं मांडणा बनाए गए।
संस्था अध्यक्ष एवं समारोह संयोजक राजेश रंगा ने बताया कि हमारी परम्परागत लोक कला एवं लोक संस्कृति को समर्पित इस आयोजन में बालक- बालिकाओं ने वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी हेमलता व्यास के दिशा-निर्देश में रंगों की रंगत और भावनाओं की संगत के साथ रंगोली और मांडणे युवा प्रतिभाओं ने उकेरे। जो एक से बढक़र एक मनमोहक थे। जिससे लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन एवं नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर के परिसर को विभिन्न कलात्मक आकृतियों को उकेरते हुए भव्य रूप से सुसज्जित कर दिया जिसकी आज सैकड़ों कलाप्रेमियों, दर्शनार्थियों एवं बालक-बालिकाओं ने अवलोकन करते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की।
प्रारम्भ में उछब थरपणा आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने कहा कि उक्त 7 दिवसीय समारोह विशेष तौर से युवा प्रतिभाओं को समर्पित है। जिसके तहत ही आज युवा पीढ़ी अपनी परम्परागत कला एवं संस्कृति से रूबरू होकर प्रत्यक्ष रूप से उससे जुडक़र एक सुखद अनुभव का एहसास कर रही है। यही आयोजन की सफलताा है। समारोह के चौथे दिन ‘अलमस्त शहर बीकानेर’ विषयक निबंध का आयोजन युवा पीढ़ी के लिए आयोजित किया जाएगा।
संस्था सचिव एवं समारोह समन्वयक कला विशेषज्ञ कृष्णचन्द्र पुरोहित ने बताया कि आज हर्षिता रामावत, अक्षरा व्यास, पूजिता पंवार, समृद्धि पारीक, वंदना पारीक, हर्पिता मारू, भावना स्वामी, गौरांगी व्यास, चेष्टा पुरोहित, लावण्या पुरोहित, वंदनी पुरोहित, चारूता पुरोहित, माधवी रंगा, जयश्री कुमावत, रिद्धी सोनी, सिद्धि सोनी, ममता सुथार, राधिका पुरोहित, पलक ओझा, पायल ओझा, परी भादाणी, परी जोशी, सौम्या पुरोहित, कृतिका बोड़ा, युक्ता स्वामी, शोभा स्वामी, शोभित आचार्य, धैर्य रंगा, पवन सुथार, गौरव आचार्य, कृष्णा धनंजय किराड़ू, गौरव पुरोहित, माधव व्यास, माधव शर्मा, नैतिक मोदी, हर्षिता पुरोहित, प्रांशी किराडू, टीशा स्वामी, वैभवी व्यास, निहारिका व्यास, पूर्वी बिस्सा, प्रेरणा सेवग, दीया रंगा, नव्या व्यास, मान्या जोशी, कृतिका प्रजापत, अक्षरा टाक, दीपिका, मानवी सोलंकी, ओजश्वनी टाक, साक्षी बडग़ूजर, सेलिया सोलंकी, योगिता सोलंकी सहित अनेकों बालक-बालिकाओं ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ इस आयोजन में सहभागिता निभाई।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में विशेष तौर से नालन्दा पब्लिक स्कूल एवं शान्ति विद्या निकेतन स्कूल के बालक-बालिकाओं एवं गुरुजनों का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने बच्चों को सभी संसाधन उपलब्ध करवाए।
समारोह प्रभारी आशीष रंगा ने बताया कि इस आयोजन में राव बीका-गंगासिंह का चित्र, राज चिन्ह, पतंगें, चाइनिज मांझे के बहिष्कार का संदेश, ऊंट, मोर एवं अन्य वन्य प्राणियों का सुंदर चित्रण के साथ-साथ परम्परागत मांडणे एवं वर्तमान समस्याओं पर केंद्रित रंगोली को भव्य रंगों से सजाया जिसे देखते हुए मन प्रफुल्लित होता है।
इस अवसर पर रमेश मोदी, पूर्व पार्षद किशोर आचार्य, सीताराम कच्छावा, महावीर मारू, हरिप्रकाश सोनी, शशिमोहन दरगड़, बाबूलाल सोनी, प्रकाशवीर सोनी, मुकेश देरासरी, अंजु राव, सीमा पालीवाल, प्रीति राठौड़ सहित विभिन्न कलानुशासनों के गणमान्यों ने इस आयोजन की महत्ता को रेखांकित करते हुए आयोजन को सफल बताया। आयोजन का संचालन युवा शिक्षाविद सौरभ बजाज ने किया एवं सभी का आभार अशोक शर्मा ने ज्ञापित किया।

Author