












बीकानेर धुलंडी के दिन से शुरू हुए गणगौर पूजन उत्सव में गणगौर तीज व चौध पर दो दिवसीय पूजन उत्सव होगा। जूनागढ़ जनाना ड्योढी से पूर्व बीकानेर राज परिवार की गणगौर सवारी शाही लवाजमे के साथ निकलेगी। वहीं रियासतकालीन परम्परा के तहत ढड्ढों के चौक में चांदमल ढड्ढा की गणगौर का दो दिवसीय मेला सोमवार से शुरू होगा। भादाणी पुरोहित पंचायत ट्रस्ट की प्राचीन गणगौर की खोव्य भरवाने की रस्म होगी। वहीं शहर में आज गवर तीज के उपलक्ष में डागा की पिरोल बड़ा बाज़ार मे छत पर गणगौर पूजा और रंगोली बनाई जिसमें हर्षिता (पोनू) टीना ज्योति काजल अंकिता शालू चेतना खुशी कविता मुस्कान नैना सारिका और सिद्ध सभी बालिकाओं भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर गणगौर प्रतिमाओं का पूजन होगा व पारम्परिक गणगौरी गीत-नृत्यों के आयोजन होंगे। धुलंडी के दिन से बाला गणगौर पूजन उत्सव की भी पूर्णाहुति होगी। पिछले सोलह दिनों से गणगौर का पूजन कर रही बालिकाएं सोमवार व मंगलवार को गणगौर पहुंचाने की रस्म का निर्वहन करेंगी।
