Trending Now




बीकानेर, खेल लेखक स्वर्गीय झंवर लाल व्यास रंगीला की स्मृति में आयोजित सोलहवीं जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में सक्सेना, स्वामी और पवार ने खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता संयोजक एडवोकेट जुगल किशोर व्यास ने बताया कि अंडर 14 वर्ग में दक्ष सक्सेना ने सभी छह मुकाबले जीतकर 6 अंक हासिल किए। इसी प्रकार हर्षवर्धन सिंह पड़िहार,मानवेंद्र सिंह और विभोर चोपड़ा ने 5-5 अंक हासिल किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर पड़िहार ने दूसरा और मानवेन्द्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि अंडर-20 आयु वर्ग में आकाश स्वामी ने सभी मुकाबले जीते और 6 अंक हासिल किए। वहीं राघव आचार्य और विकास ठाकुर ने 5-5 अंक हासिल करते हुए प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कपिल पवार ने सभी पांच मुकाबले जीतते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस वर्ग में राम कुमार, राम किशन चौधरी और प्रमोद सिंह ने 4-4 अंक हासिल किए। प्रोग्रेसिव गणना के आधार पर रामकुमार ने दूसरा और चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को 3 जनवरी को सायं 4 बजे नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ‘बच्चों के सर्वांगीण विकास में शतरंज की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।

Author