Trending Now

बीकानेर,जावर अरावली की पहाड़ियों के मध्य पहली बार लीजेंड फुटबॉल प्रतियोगिता का आज फाइनल मे मैच बीकानेर व जोधपुर टीम के बीच हुआ जावर माइंस के जिंक अकेडमी परिसर में लीजेंड फुटबॉल प्रतियोगिता का आज फाइनल मुकाबला बहुत शानदार हुआ जिसमे बीकानेर की टीम ने जोधपुर टीम को 4-3 से हराकर फाइनल का ख़िताब अपने नाम किया जिसमे बीकानेर की टीम मे किशन बोहरा, दयाशंकर रंगा, मनीष स्वामी, लाली बोहरा, पहलाद सिंह, रोशन अली, मनीष राव, सुमेर यादव का खेल शानदार रहा पहली बार हुई प्रतियोगिता में जिसमें राजस्थान के 10 जिलों से फुटबॉल टीम ने भाग लिया जिसमे 45 वर्ष के ऊपर के खिलाड़ी भाग ले रहे यह जानकारी कोच शंकर बोहरा ने दी है

Author