Trending Now












बीकानेर। आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर फायरिंग और जानलेवा हमलेबाजी की वारदात के बाद बीकानेर शहर में उपजे हालातों पर काबू पाने के साथ शहर का सौहार्द बनाये रखने के लिये लोजपा जिला अध्यक्ष रमजान मुगल ने जिला प्रशासन और पुलिस का आभार जताया है। मुगल ने बुधवार को जारी अपने प्रेस बयान में कहा कि अंबेडक़र सर्किल पर युवक पर हमलेबाजी के अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मंगलवार को बीकानेर बंद के दौरान कोटगेट पर धरना प्रदर्शन के लिये उमड़ी भी में शामिल हुए कुछ लोगों ने माहौल बिगाडऩे के लिये समूचे माहौल को साम्प्रदायिक तूल देने का प्रयास किया। लेकिन प्रशासन और पुलिस के पुख्ता बंदोबश्तों के कारण शहरभर में माहौल काबू में रहा । इसके लिये संभागीय आयुक्त नीरज के पवन,आईजी प्रफुल्ल कुमार,जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की सराहना की जानी चाहिए है। हालांकि माहौल को बिगडऩे से बचाने के लिये पुलिस को थोड़ी सख्ती बरतनी पड़ी लेकिन पुलिस की यह सख्ती शहर की शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये कारगर रही। मुगल ने कहा कि मंगलवार को कोटगेट से लेकर कलक्टरी तक विरोध प्रदर्शन के दौरान उपजे हालातों को लेकर सोशल मीडिया के जरिये दिनभर फैलती रही अफवाहों ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रभावी अंकुश लगाने की जरूरत है। प्रशासन और पुलिस को इसके लिये प्रभावी प्रयास करने चाहिए है।
फोटों नंबर एक

Author