Trending Now




बीकानेर,रामपुरा विकास समिति के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा ने बताया कि आज  रामपुरा बस्ती में सांप्रदायिक सोहार्द का प्रोग्राम रखा गया जिसमें बीकानेर शहर में भाईचारा कायम रहे इस पर विचार रखें गये इस मौके पर पंडित ओम दत्त गौड़, गुरुद्वारा के प्रधान कुलविंदर सिंह, मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी, ने गीता के श्लोक, गुरुवाणी ,व कुरान की तिलावत की और बीकानेर की संस्कृति को जिंदा रखने के लिए आमजन से अपील की 4 जनवरी 2022 को घटित घटना का निंदा प्रस्ताव पास किया इस अवसर पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने बीकानेर शहर की गंगा जमुनी संस्कृति पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा हमारी एकता की मिशाल पूरी दुनिया में कायम है और कायम रहनी चाहिए आज इंसानियत का पैगाम आम आवाम तक पहुंचाना है यही हमारी संस्कृति है हाजी मकसूद अहमद ने अपनी बात एक शेर से समाप्त की (मेरा प्यार मेरी मोहब्बत मेरा ईमान लिख देना कही गीता कहीं बाईबिल कहीं कुरान लिख देना मैं किस मिट्टी का बना हूं यारों मेरी पहचान लिख देना कफन के कोने कोने पर तुम हिंदुस्तान लिख देना )इस प्रोग्राम में दीपक अरोड़ा, सतपाल अरोड़ा ,पार्षद जितेंद्र सिंह भाटी, मोहम्मद फारुख चौहान ,अनवर अजमेरी ,भरत प्रजापत, बजरंग तवर, नेमीचंद, ओम प्रकाश भाटी, आबिद,अमजद ,मोहित, भंवर सिंह, मुस्ताक भाटी,रामरतन प्रेम सिंह, राठौड़ हिमांशु ,भागीरथ ,अमरचंद, अशोक सांखला,रामचंद्र जी ,कालूराम हलवाई ,आदि ने भी विचार रखे और शपथ ली की बीकानेर शहर में साम्प्रदायीक सोहार्द को कायम रखने के लिए हम सब एक है ओर एक रहेंगे और कभी भी भविष्य में कोई बीकानेर शहर का भाईचारा बिगाडे गा तो हम सब मिलकर उसका मुकाबला करेंगे ।

Author