बीकानेर,कुम्हार समाज की संस्थान श्री कुम्हार महासभा के चुनाव आज निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें रामलाल भोभरिया को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
रामलाल ने कहा कि समाज ने मुझे अवसर दिया है सबको साथ लेकर चलूंगा समाज में व्याप्त कुरीतियों का दूर करना और समाज को विकास की ओर ले जाना मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री चंपालाल गेधर,पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,रामलाल ऊर्फ पप्पू लखेसर,युवा मोर्चा अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर, ने रामलाल को शुभकामनाएं प्रेषित की।
भोभारिया के जिला अध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को माला पहनाकर गुलाल उड़ाकर मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। महासभा के प्रवक्ता महावीर जालप ने बताया कि
इस अवसर पर सोहन लाल मंगलाव, सरपंच प्रतिनिधि मालाराम नागा,भंवर लाल नागा, सिंधु सरपंच प्रतिनिधि लालाराम खुड़िया सुरधना सरपंच प्रतिनिधि जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि एडवोकेट श्रवण कुमार मंगलाव,सुरपुरा सरपंच भंवरलाल सोखल, मूलचंद बोरावड, रामचंद्र घोड़ेला सुरजा राम जी नंदीवाल, किशन संवाल, संतोष प्रजापत, अमर सिंह पेंसिया, संतराम जी भोभारिया, अमोलख राम माहर, गिरधारी मंगलाव,राजू राम मंगलाव,महावीर अडावलिया,अखाराम गेधर, रमेश बसनीवाल,रामचंद्र बसनीवाल,भूराराम घंटेलवाल, बाबूलाल सोखल, आशु राम बोबरवाल,लक्ष्मण राम गुरिया सुभाष चंद्र अर्जुन राम बोबरवाल, लाला राम डाल, रामलाल गुड़िया तोलाराम गेधर कालूराम साड़ी वाला गणेश भोभरीय, देव किशन बोबारवाल, हवलदार लूणाराम गेधर, गिरधारी राम गुरिया धना राम मंगलाव,बजरंग मंगलाव,भंवर लाल लिम्बा,मदन माहर, हरिराम माहर गणपत खुड़िया,, किशन मुरली भोभारिया, राजकुमार कालोड, भंवर लाल कुमावत राजेंद्र प्रजापत बाबूलाल प्रजापत,शंकर लाल,गणेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
चुनाव अधिकारी के रूप में मनोज कुमार जी गेधर, द्वारा शिवकरण जी देवरथ, रामनिवास जी कुमावत ने रामलाल भोभरिया को नियुक्ति पत्र भेंट किया और जिला अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की