Trending Now

 

 

 

बीकानेर,सामाजिक उत्थान, ग्रामीण विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सुधार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रखर पैरोकार, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई ने राजस्थान सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल से जयपुर में विशेष मुलाकात कर चर्चा की। शिष्टाचार भेंट के दौरान रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अपनी संस्था ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान, बीकानेर द्वारा समय-समय पर चलाए जा रहे अभियानों एवं समाज हित के कार्यों की जानकारी दी तथा आने वाले समय में समाज एवं प्रदेश के हित में सहयोग एवं सकारात्मक पहल पर भी विचार-विमर्श किया। रामेश्वरलाल बिश्नोई लंबे समय से समाजसेवा एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों में जुटे हुए हैं। बिश्नोई ने पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण एवं जनजागरण की कई सफल मुहिमें चलाई हैं। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल ने बिश्नोई के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह समाजहित के कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। यह मुलाकात न केवल एक शिष्टाचार भेंट थी, बल्कि सामाजिक सरोकारों एवं जनकल्याण से जुड़े मुद्दों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम भी साबित हुई। इस अवसर पर विश्नोई के साथ डॉ. आर. एस. सिसोदिया नीमड़ी चांदावता (नागौर)एवं मुकेश कुमार चौधरी जोधपुर, सुरेश खंडेलवाल दंतौर उपस्थित रहे।

Author