Trending Now

 

बीकानेर,गोभक्त,अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य, जंभभक्त रामेश्वरलाल बिश्नोई इन दिनों दिल्ली दरबार में अतिविशिष्ट गणमान्यजनों से शिष्टाचार भेंट कर रहे हैं। साथ ही गुरु जम्भेश्वर की वाणी का प्रचार-प्रसार भी अतिविशिष्ट लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। बुधवार को रामेश्वरलाल बिश्नोई ने नई दिल्ली में मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया से मुलाकात की। इस दौरान सामरिया के साथ सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक विषयों पर चर्चा करते हुए बिश्नोई समाज के गुरु जम्भेश्वर महाराज की शबदवाणी और उनके दर्शन से अवगत कराया। जिससे प्रभावित होकर हीरालाल सामरिया ने उनके जंभोजी के दर्शन की जानकारी की प्रशंषा की। इस दौरान रामेश्वरलाल बिश्नोई ने मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया को जम्भोजी की शबदवाणी और अपने पिता भंवर बिश्नोई की भंवर भजनमाला के साथ बुके भेंट किए।

Author