Trending Now










बीकानेर,सामाजिक कार्यकर्ता एवं खाजूवाला कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व निदेशक रामेश्वरलाल बिश्नोई ने बुधवार को जयपुर में खाजूवाला एवं दंतोर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार, उद्योग और कौशल से जोडऩे सहित विकास के मुद्दों को लेकर राज्य के कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री के.के. बिश्नोई से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान रामेश्वरलाल बिश्नोई ने के के बिश्नोई को बुके, जम्भेश्वर महाराज की शबदवाणी और अपने पिता भंवर लाल बिश्नोई द्वारा जीवन दर्शन से ओतप्रोत भजनों की किताब भंवर भजनमाला भेंट की। मंत्री के के बिश्नोई ने भजनों की पुस्तक का अवलोकन कर कहा कि यह पुस्तक जीवन दर्शन का प्रेरणादायी समावेश है। बिश्नोई ने जयपुर प्रवास के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से मुलाकात की और उन्हें बुके भेंट कर भंवर भजनमाला भेंट की तथा राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा भी की।

Author