Trending Now

दंत्तौर/बीकानेर। राज्य सरकार से सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस उपलब्धि पर रामेश्वर लाल बिश्नोई के सम्मान में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति, दंत्तौर एवं दंत्तौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 25 जनवरी को अपना परिवार सेवा सदन वृद्ध आश्रम, दंत्तौर में भव्य सम्मान समारोह एवं नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, किसान, शिक्षक, सहित गणमान्यजन और संस्था पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने रामेश्वर लाल बिश्नोई के जनहित में, सामाजिक सरोकारों, सेवा-भाव और निरंतर सक्रिय भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आप द्वारा किए गए कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। समारोह के दौरान सैंकड़ों लोगों ने, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं शॉल, माला एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रामेश्वर लाल बिश्नोई ने अपने अभिनंदन पर सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दंत्तौर क्षेत्र की जनता और यहां के हर वर्ग से मिले प्यार और अपनेपन से अभिभूत हूं। जितनी खुशी मुझे मेरे सेवा के सम्मान में राज्य सरकार से पुरस्कृत होते हुए मिली, उससे कई गुना ज्यादा खुशी और कृतज्ञता मुझे आज महसूस हो रही है।
रामेश्वर लाल बिश्नोई ने कहा कि इस प्रकार के सेवा का काम में दंत्तौर क्षेत्र के लिए भी करना चाहता हूं। बस इसके लिए मुझे आपके प्यार और सम्मान के साथ विश्वास की आवश्यकता है। अगर मुझे अवसर मिला तो मैं इस सम्मान का हक क्षेत्र के विकास को लेकर करना चाहूंगा। इसके लिए मुझे आपके साथ की आवश्यकता रहेगी।
दंतोर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट, दंतोर के सचिव राम किशोर सियोल ने आयोजित सम्मान समारोह के दौरान अपने प्रेरक उद्बोधन से उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज का वास्तविक विकास केवल भौतिक संसाधनों से नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और समर्पण से होता है।
शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी, समाज मे शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे जियाउर्रहमान चौहान ने कहा कि आज के समय में जब समाज में स्वार्थ और उदासीनता बढ़ती जा रही है। ऐसे में, रामेश्वर लाल बिश्नोई जैसे समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता आशा की किरण हैं। उनका जीवन यह संदेश देता है कि यदि नीयत सच्ची हो और उद्देश्य समाजहित का हो, तो सीमित साधनों में भी बड़े परिवर्तन लाए जा सकते हैं।
उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांगजन, वृद्धों एवं वंचित वर्गों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल सहायता नहीं, बल्कि मानवीय गरिमा को बनाए रखने का कार्य है। ऐसे लोग समाज की नींव को मजबूत करते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर समिति के अध्यक्ष नारायण राम मेघवाल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सामाजिक दायित्व को केवल एक दायरे में सीमित न रखें, बल्कि सेवा को अपने जीवन का संस्कार बनाएं। उन्होंने कहा कि जब युवा शक्ति सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ती है, तभी राष्ट्र सशक्त और आत्मनिर्भर बनता है।
अंत में उन्होंने आयोजक समिति को इस भव्य सम्मान समारोह के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और सेवा कार्यों को नई दिशा व प्रेरणा मिलती है। उनके प्रेरक वचनों पर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सहमति व्यक्त की।
कार्यक्रम का मंच संचालन जियाउर्रहमान द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश चौधरी, झूमर राम चौधरी, मुकेश जांगिड़, ललित,नंदू, के साथ समुदाय से मांगीलाल, राजेंद्र जांगिड़, नारायण राम मेघवाल, संपत लाल तावनिया, बजरंग लाल उपाध्याय, सुरेश खंडेलवाल, कृष्ण कुमार, अनिल कुमार बिश्नोई, बालू राम ठेकेदार, मंनफूल सुथार, मदनलाल सांसी, श्रवणराम, बनवारीलाल रतिवाल, सुभाष सारस्वत, जगदीश नाई, अल्लाह खा, डूंगर राम नायक, रामेश्वर मेघवाल, सुखदेव सिंह सरदार, देवीलाल नायक, संतराम बिश्नोई, बीरबल राम गर्ग, केसरा राम कुम्हार, रामस्वरूप बिश्नोई, सुरेश पिंपल्लिया, आदुराम मेघवाल, कानाराम मेघवाल, इकबाल खान, निवाज खान, शाहरुख खान, अनिल पुजारी, हनुमानाराम भादू, शेराराम मेघवाल, मुखराम भाट, कृष्ण लाल भाट, रामेश्वर मेघवाल, भागीरथ अध्यापक, ठाकुर नरपत सिंह, ठाकुर कल्याण सिंह, गुरुचरण सिंह, हरिओम किरण, हरिकिशन सियोल, गिरधारी नायक, कम्मा बानो, बीरबल राम गर्ग, महेंद्र सिंह, लक्ष्मण राम बिश्नोई, सोहनलाल, भालाराम सुथार, रुपाराम बावरी, जगदीश नायक, गोपाल मेघवाल, संपत महाराज, जगमाल, सरवर बाई, ओमप्रकाश थोरी, सम्मु खा, मनीराम डारा, कानाराम मेघवाल, साहब राम टेलर, सुभाष चंद्र बिश्नोई, करतार भाट, केसराराम, बलदेव सिंह, प्रमोद स्वामी, मासूक खान, रमेश जी भादू, सुखदेव सिंह, हनुमान मेघवाल, अजीज खान, मांगीलाल मेघवाल, मोहन मंडा, सुशीला गोदारा, पवन बिश्नोई, रोशनी देवी, गुड्डी देवी, चूका देवी, राजू देवी, सपना देवी, बाबू देवी, गंगा देवी, नोपा देवी, गोमती देवी, पूनम देवी, सुमन देवी, पूरा देवी, सरवर बानो, सावनी देवी कांता देवी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे | कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए अल्पाहार का आयोजन रखा गया।

Author