बीकानेर,दंतोर,कस्बे का धान मंडी प्रांगण रविवार को एक साथ दो आयोजन का साक्षी बना, एक आरएसएस का ऐतिहासिक पंथ संचलन धान मंडी से प्रारंभ हुआ और पुन: विराम भी सभा के साथ किया गया। जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। वहीं पथ संचलन के मुख्य कार्यक्रम में गुरु जम्भेश्वर महाराज की पवित्र शबदवाणी को संत महात्माओं से लेकर गणमान्यजनों को सामाजिक कार्यकर्ता एवं गुरु जम्भेश्वर जी के अनन्य भक्त रामेश्वरलाल बिश्नोई ने जम्भोजी की शबदवाणी भेंट की। इस मौके पर कस्बे के ही वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी मदनलाल सांसी ने शबदवाणी को प्रत्येक व्यक्ति को पढऩे, जम्भोजी के अनमोल वचनों को आत्मसात कर मानव मात्र के लिए कल्याण कार्य करने की बात कही। वहीं कार्यक्रम में पधारे संत- महात्माओं में शामिल मुख्य अतिथि गुजरात कच्छ मोरबी जनपद के महंत श्री श्री 1008 धीरेंद्र पुरी महाराज तथा गुजरात फोरणा के महन्त श्री श्री 108 स्वामी ओमकार पुरी महाराज एवं श्री श्री 108 स्वामी धर्मदास महाराज व मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक विनायक जी ने रामेश्वरलाल बिश्नोई को इस नेक कार्य के लिए आशीर्वाद भी दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी मदनलाल सांसी ने की।
बता दें कि मुख्य नव चेतना पथ संचलन 2024 का रविवार को समापन हुआ। इससे पहले धान मंडी प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ का कार्यक्रम दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक धूमधाम से मनाया गया । इससे पूर्व पथ संचलन धान मंडी प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न स्थानो, चौक, मोहल्लों से होते हुए कस्बे के मुख्य मां भारती चौक से होते हुए पुन: अपने गंतव्य स्थान धान मंडी प्रांगण पहुंचा । जहां विभिन्न वक्ताओं के उद्बोधन के साथ शस्त्र पूजन कर अपने ध्येय वाक्य ‘एष नागरिकों धर्म: स्वदेशीयं व्रतं सदा ! समाजे बंधुभावश्र्च कुटुम्बे एकतौ तथा’ के साथ संपन्न हुआ