Trending Now












बीकानेर,भादवा माह में पैदल रामदेवरा जाने के लिए जितना उत्साह बाबा के श्रद्धालुओं में होता है उससे कहीं ज्य़ादा उत्साह सेवादारों के मन में हिलोरें लेता है। रामा पीर सेवा समिति त्यागी वाटिका जेलवेल बीकानेर भी प्रतिवर्ष की भाँति रामदेवरा के रास्ते में स्थान स्थान पर
पैदल जातरुओं को शीतल जल, चाय नाश्ता, भोजन सेवा प्रदान करेगी। इस बाबत
हुई समिति की मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये इस अवसर पर बाबा
की पूजा अर्चना, जोत, भजन प्रस्तुति के साथ समिति के सभी पदाधिकारियों व
सदस्यों ने बाबा के जयकारों से आकाश गुंजा दिया।  रामा पीर सेवा समिति के
व्यवस्थापक ऋषि राज शर्मा ने बताया की 16 सितम्बर 2023 को समिति के
समर्पित सेवादारों का जत्था रामदेवरा के मार्ग कैंप लगाकर श्रद्धालू
यात्रियों की अनवरत सेवा करेगा। कैंप में बाबा के भक्तों को अलग-अलग समय
राजस्थानी, गुजराती, पंजाबी व्यंजन  परोसे जायेंगे। समिति से जुड़े
श्रद्धालु भक्तजन  साथियों व परिवार जन से सेवा के लिए खाद्यान्न सामग्री
जुटा रहे हैं जिसमें दाल चावल, तेल घी, दूध-दही, चीनी, आटा, मावा, साग
सब्जी व अन्य सामग्री शामिल है। समिति के व्यवस्थापक ऋषि राज शर्मा ने
बताया कि दाल, तेल के अलावा बीकानेरी जायका उपलब्ध कराने के लिए लाल
मिर्च, हल्दी, धनिया, गरम मसाला, चाट मसाला, सेंधा नमक, राई, जीरा, हींग,
अमचूर व मगज बीज, काजू. किशमिश भी शामिल हैं।  उन्होंने बताया कि समाज
सेवी, पूर्व पार्षद मनीष पुरोहित ‘नटसा’ 16 सित. को प्रात: बाबा रामदेवजी
की पूजा अर्चना कर ध्वज लहराते हुए रामा पीर सेवा समिति  के सेवा दल को
रवाना करेंगे इस अवसर पर  पुष्प वर्षा कर सेवादारों का स्वागत अभिनंदन
किया जायेगा।

Author