
बीकानेर,रोट्रैक्ट क्लब बीकानेर मरुधरा की ओर से ‘हर घर राम अभियान’के पोस्टर का विमोचन सोमवार को मुरलीमनोहर धोरे के प्रांगण में परमश्रद्धेय मलूकपिठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज के सानिध्य में किया। अध्यक्ष पवन व्यास ने महाराज जी को अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि हमारा संकल्प हिन्दू नववर्ष से पहले 2100 घरों तक रामलल्ला की मूर्ति का नि:शुल्क वितरण करना है हम ऑनलाइन माध्यम से आवेंदन प्राप्त कर रहे है जिसमे अभी तक 750 से अधिक आवेदन आ चुके है । जल्द ही कार्यक्रम की जगह तय कर मूर्ति वितरण किया जाएगा ।इस अवसर पर महाराज जी ने पूरी टीम को आशीर्वाद दिया । विमोचन के दौरान क्लब के साथी घनश्याम रामावत,मनीष पुरोहित,लोकेश नारायण पुरोहित व मणिशंकर छंगाणी उपस्थित रहे