Trending Now

LEAD Technologies Inc. V1.01

बीकानेर,टांटिया विष्वविद्यालय, श्रीगंगानगर की ओर से रामकुमार व्यास को कम्प्यूटर विज्ञान विषय में शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। राम कुमार व्यास ने टांटिया विष्वविद्यालय में कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विषाल पारीक के निर्देषन में शोध शीर्षक ‘‘निजी व्यक्तिगत गोपनीयता चिंताओं के साथ आईओटी सुरक्षा की जटिलताओं पर विष्लेषणात्मक अध्ययन जो आईओटी की स्वीकृति को प्रभावित करता है’’ पर शोध कार्य पूरा किया।
डॉ. व्यास वर्तमान में स्थानीय बिनानी कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष पद पर कार्यरत्त है।

Author