









बीकानेर,साहित्य और कला जगत का सुंदर समागम का एक अनूठा उदाहरण पेश करते हुवे शब्दमय रंग संस्थान कि।कला श्रृंखला -6 का निर्देशन बीकानेर के वरिष्ठ चित्रकार हरिगोपाल सन्नू हर्ष के द्वारा किया गया। कविता की गहराइयों को उकेरने की अद्वितीय क्षमता के धनी है भादाणी। कार्यक्रम में आज के मुख्य अतिथि रहे कवियत्री ऋतु शर्मा, जो कि कविता संग्रह,राजस्थानी कहानी, के साथ महिलाओ के संगठन निर्माण को लेते हुवे काफ़ी किशोरीयों को प्रोत्साहित कर कला के छेत्र मे समानित प्राप्त चुके है ।
इनकी कविता ” नाव” पर चित्रकार राम कुमार भादाणी द्वारा पेंटिंग बनाई गई। जिसमे कविता को चित्रकला का अद्भुत संयोजन देखने को मिला। कविताओं में जीवन के विभिन्न रंगों मे नाव को उकेरा गया है, इन चित्रों में कवियत्री की भावनाओं के विचारों को एक नया आयाम दिया गया है।
चित्रकार धर्मा स्वामी ने बताया कि भादाणी द्वारा बनाई पेंटिंग जो कई दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
कविता पर बने चित्र की जीवन गहराइयों को दर्शाते हैं और दर्शकों को एक अनोखे अनुभव से गुजरने का अवसर प्रदान करते हैं। यह कार्यक्रम न केवल कला प्रेमियों के लिए बल्कि साहित्य जगत में शब्दो को रंग ओर रेखाओ में संयोजन का अनोखा प्रयोग किया जा रहा है। चित्रकार गणेश रंगा ने धन्यवाद देते हुवे कहा कि कला के क्षेत्र में एक नए आयाम की शुरुआत की है।
