Trending Now




बीकानेर,चांडक परिवार की तरफ से आयोजित पुरुषोत्तम मास में भागवत कथा के दूसरे दिन परमात्मा के 24 अवतारों का विस्तार से वर्णन करते हुए राकेश भाई पारीक ने बताया कि भगवान की अवतार तीन प्रकार के होते हैं एक अंश दूसरा कला और तीसरा पूर्ण। राम और कृष्ण पूर्ण अवतार है इसलिए राम और कृष्ण का स्मरण प्रत्येक प्राणी को नित्य करना चाहिए उसके बाद में पांडवों की कथा और परीक्षित के जन्म की कथा का विस्तार से वर्णन किया माहेश्वरी सेवा परिषद के अध्यक्ष प्रयाग चंद जी चांडक ने बताया कथा के समापन अवसर पर राजा परीक्षित और सम्यक मुनि की सजीव झांकी भी दर्शाई गई परिवार के लोगों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक श्री भागवत जी की आरती की। कल तीसरे दिन की कथा मैं शिव पार्वती विवाह का विस्तार से वर्णन किया जाएगा कथा का समय 12:15 से 4:30 तक का रखा गया है

Author