









बीकानेर,राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) अपने स्थापना दिवस के अवसर पर 29 अक्टूबर , बुधवार को सुबह 11:15 बजे बीकानेर में एक भव्य महारैली का आयोजन किया जा रहा है यह महारैली बीकानेर के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के मैदान में आयोजित होगी, इस महारैली में प्रदेशभर से कार्यकर्ता, समर्थक, किसान, युवा, व्यापारी, महिला संगठन और सामाजिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी की यह महारैली प्रदेश की राजनीति में एक नया अध्याय लिखेगी, सांसद ने कहा क यह आयोजन जनता के मुद्दों को केंद्र में रखते हुए एक “जनआवाज़ से जनआंदोलन” का संदेश देगा वहीं यह भी कहा कि
यह रैली रालोपा की नीतियों, सिद्धांतों और जनसेवा के संकल्प को मज़बूती से दोहराएगी।
आरएलपी के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार इस महारैली में प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, किसानों की समस्याओं, युवाओं के रोजगार, शिक्षा और प्रदेश में सुशासन के मुद्दों पर अपने विचार रखेंगे और बीकानेर से उठने वाली यह जनलहर राजस्थान की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा तय करेगी ,गौरतलब है कि स्थापना दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर आरएलपी जनता से जुड़ाव को और मजबूत करने का संकल्प ले रही है।
