Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु राजकीय डूँगर महाविद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे दूर रहने व स्वस्थ व संयमित जीवन जीने की सलाह दी। उन्होंने महाविद्यालय में जर्दा, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट , शराब व अन्य किसी भी प्रकार नशा , मांस-मदिरा के सेवन पर महाविद्यालय परिसर व उसके आसपास 200 मीटर दूरी पर खरीदने-बेचने व सेवन करने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के संकाय सदस्य , समस्त अधिकारी-कर्मचारी व विद्यार्थी नशे का सेवन करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। नशा मनुष्य के व्यक्तित्व को नष्ट कर उसे पशु बनाता है।इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को नशे से मुक्त रहने हेतु शपथ दिलाई गई। स्वयंसेवकों की रैली को प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर डॉ. विक्रमजीत सिंह, डॉ. नरेंद्र नाथ , डॉ. रमेश पुरी एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केसरमल, डॉ. निर्मल कुमार रांकावत, डॉ. संपत लाल भादू एवम अनेक विद्वान संकाय सदस्य ,अनेक स्वयंसेवक , तथा विभिन्न विद्यार्थी संगठनों के प्रतिनिधि व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Author