बीकानेर, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र सादुलगंज, बीकानेर की ओर से शुक्रवार को छः दिवसीय रक्षाबन्धन पर्व के कार्यक्रम शुरू हुआ । क्षेत्रीय केन्द्र में मुख्य कार्यक्रम 30 अगस्त को रक्षाबन्धन के दिन होगा। इस दौरान विभिन्न संस्थाओे , प्रतिष्ठानों में सेवारत व शिक्षारत बन्धुओं के मुंह मीठा करवाकर राखी का पवित्र बन्धन बांधा जाएगा तथा शुभ संकल्प करवाया जाएगा।
सादुलगंज स्थित क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी. के. कमल ने शुक्रवार को मंगलभावना व दिव्य संदेश के साथ रक्षाबन्धन पर्व के छः दिवसीय कार्यक्रम की शुरूवात की । उन्होंने कहा की क्षाबन्धन पावन पर्व हमें नैतिक, सामाजिक और आघ्यात्मिक मूल्यां व मानवीय मूल्यों की स्थापना का संदेश देता पर्व के मर्म को समझे तथा आत्मीय स्नेह के साथ शुद्ध आचरण, व्यवहार व संकल्प के साथ पर्व को मनाएं।
सप्ताह के प्रथम दिन बी.के मीना,बी.के रंजनी व राजश्री बहन ने अंध विद्यालय व मूक बधिर विद्यालय में बच्चों व विद्यालय स्टॉफ के भाल पर कुमकुम का तिलक कर मुंह मीठा करवाया , कलाई पर ज्योति स्वरूप राखी बांधी तथा आध्यात्मिक संदेश देते हुए शुभ संकल्प करवाया।