बीकानेर,जयपुर,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा एक ही दिवस में सीनियर सेकेंडरी कक्षा का हिंदी साहित्य व उर्दू साहित्य का पेपर आयोजित किया जाता रहा है।
इससे हिंदी साहित्य व उर्दू साहित्य एक साथ पढने की इच्छा रखने वाले छात्र छात्राओ को एक साहित्य से वंचित रहना पड़ता था ।
रकमा संगठन की मांग थी की हिंदी व उर्दू साहित्य का पेपर अलग-अलग दिन आयोजित करवाया जाए जिससे हिंदी व उर्दू दोनों साहित्य पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी साहित्य से वंचित नहीं रहना पड़े।
इसी मांग को पूर्व महापौर बीकानेर हाजी मकसूद अहमद के नेतृत्व में रकमा संगठन के पदाधिकारी बशीरअहमद कुरैशी जिला अध्यक्ष सीकर, आरिफ अली महासचिव और निसार अहमद जाटू सरक्षक रकमा सीकर ने शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला से मुलाकात कर छात्र-छात्राओं की इस समस्या से अवगत करवाया माननीय शिक्षा मंत्री महोदय ने छात्र-छात्राओं की पीड़ा को समझा और तत्काल अलग-अलग दिवसों में परीक्षा आयोजित करवाने हेतु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया।
रकमा संघटन ने पुर्व महापौर बीकानेर व माननीय शिक्षा मन्त्री का आभार व्यक्त किया।