Trending Now




बीकानेर,रक्षाबंधन के नजदीक आते ही बाजार में राखी की दुकानें सजने लगी है। इसके चलते पर्व की रौनक देखते ही बन रही है। सुबह से शाम तक राखी की दुकानों पर ग्राहकों की कतार लगी रहती है। पिछले दो साल से कोरोना के चलते लोग राखी का पर्व पूरी तरह उल्लास से नहीं मना पाए थे लेकिन इस बार बहन और भाई इस पर्व में कोई कसर नहीं छोड़ऩा चाहते। इसके चलते शहर के बाजारों में फैंसी व डिजायनर राखियों की भरमार हो गई है। बहनें अपने भाइयों की पसंद की राखियां खरीद रही है। लेकिन इस बार जो राखी ज्यादा पसंद की जा रही है, वह है सोशल मीडिया ट्रेड की राखी। जिसे बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया है। इसमें स्केनर के डिजायन वाली राखियां भी बहुत पसंद की जा रही है। स्टाइलिश लुक के लिए ब्रासलेट राखियां पसंद की जा रही है। बच्चों के लिए खास तौर से कार्टून वाली राखियां आई हुई है। इसके साथ ही भाइयों के लिए ब्रेव भाई, लेजी भाई की राखियां भी आई हुई है। चंदन, गुलाब की खुशबू वाली राखियां भी खूब बिक रही है।
राखी पर भी महंगाई की मार
कोरोना महामारी के दो साल बाद कोरोना संक्रमण के चलते राखी का कारोबार काफी प्रभावित हुआ। कोरोना संक्रमण के बाद से हर तरफ महंगाई की मार है। दूसरी और डीजल के भाव बढऩे से ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ गया है, जिसके चलते राखियों के भाव में भी उछाल आया है। इसके बाद भी व्यापारियों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है। जिसके चलते उन्होंने लाखों रुपयों की राखियां मंगा रखी हैं। राखी कारोबारी सन्नी कुमार ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार राखियां महंगी बिकेगी, क्योंकि राखी बनाने के काम आने वाली मटेरियल की कीमत काफी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि 10 रुपए से लेकर 250 रुपए तक की राखियां उपलब्ध हैं। फिलहाल कम ही ग्राहक आ रहे हैं, लेकिन बिक्री शुरू हो गई है। कई सालों से राखी के व्यापार से जुड़े विजय कुमार ने बताया इस बार राखियां 25 से 30 फीसदी महंगी हो गई हैं।

Author